ब्रिटेन में पहली बार गिरफ्तार श्वेत चरमपंथियों की संख्या एशियाई मूल के लोगों से अधिक

ब्रिटेन के गृह विभाग कार्यालय से जारी नये आंकड़ों के मुताबिक आतंकवाद रोधी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध श्वेत संदिग्धों की संख्या पिछले एक दशक में पहली बार एशियाई मूल के लोगों की संख्या को पार कर गई है. बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों से संकेत मिलता है कि देश में धुर दक्षिण चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है.
फिलीपीन में तबाही के बाद चीन की ओर बढ़ रहा है प्रचंड तूफान
आंकड़ों के मुताबिक आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों को लेकर पिछले साल से लेकर जून 2018 तक कुल 351 गिरफ्तारियां की गई. इनमें 133 लोग श्वेत थे जबकि एशियाई मूल के 129 लोग थे. गृह कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि जून 2005 के बाद यह पहला मौका है जब गिरफ्तार किए गए श्वेत लोगों की संख्या एशियाइयों की तुलना में अधिक है.