सैफ पर गुस्साए मुकेश खन्ना कहा- फिल्मकार हमारे धर्म और धार्मिक किरदारों पर बाण चला रहे हैं, …..देखें Video

नई दिल्ली: फिल्म आदिपुरुष में अपने किरदार को लेकर बीते दिनों सैफ अली खान ने खुलासा किया था। दरअसल, इस फिल्म में सैफ रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं बीते दिनों ही सैफ अली खान ने कहा था कि उनकी फिल्म में रावण को अच्छे तरीके से दिखाया गया है।

आपको बता दें, उसके बाद उनके इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था जिसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगी थी। ऐसे में अब हाल ही में उनके बयान पर शक्तिमान और महाभारत के ‘भीष्म पितामह’ यानी मुकेश खन्ना ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सैफ को घेरा है और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

मुकेश खन्ना ने शेयर किया video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)


हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सैफ अली खान के रावण वाले बयान पर कहा कि, ‘अभी भी जाने-अनजाने में फिल्मकार फ़िल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज नहीं आ रहे।

नहीं जानते होंगे आप हल्दी वाला दूध पीने के ये अनोखे फायदे…

लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया।’ इसी के साथ उन्होंने कहा है- ‘सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि महाबजट में बनने वाली ‘आदिपुरुष’ फिल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटरटेनिंग दिखाया गया है। उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा। पता नहीं सैफ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है।’

वहीं इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा कर मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जान बूझकर बोल रहे हैं, या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दुस्साहस कहूं जो अब भी ऐसी फिल्में बनाने की जुर्रत रखते हैं।’ इसके अलावा भी मुकेश खन्ना ने बहुत कुछ कहा है जो आप इस पोस्ट में देख सकते हैं। वैसे अब यह देखना होगा सैफ इस पर क्या कहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button