मौत के डर से ये बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुए चीन के युवा, जवानी में ही…

बीते साल 2020 में चीन के वुहान शहर से ही दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी जिसने अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. जिस चीन से संक्रमण की शुरुआत हुई थी वहां के युवा अब इस महमारी से इस कदर डर गए हैं कि वो मौत के डर से अभी ही अपनी वसीयत बनवाने लगे हैं.

चाइना रजिस्ट्रेशन सेंटर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत के डर से ज्यादातर युवा चीनी अपनी वसीयत बनवा रहे हैं. चीनी पंजीकरण केंद्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) ने बताया कि ज्यादातर चीनी नागरिक पहले से कहीं अधिक इच्छाशक्ति के साथ अपनी वसीयत बना रहे हैं.

Back to top button