तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे थमती जा रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख से भी कम नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं, वहीं 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बीते 68 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में एक दिन में 1 लाख से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। साथ ही 49 दिनों बाद पहली बार इतने कम लोगों की मौत 24 घंटे के दौरान हुई है।

पुड्डुचेरी में 14 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन

देश में कोरोना संक्रमण जहां थम रहा है, वहीं पुड्डुचेरी में अभी भी संक्रमण दर ज्यादा बनी हुई है, इसलिए सरकार ने यहां 14 जून तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। वहीं केरल में भी 17 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। केरल में अभी भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Back to top button