तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच खत्म होते ही अपनी गर्लफ्रेंड को ग्राउंड में ही किया प्रपोज़….

IPL 2021 में बीते गुरुवार को एक खास नज़ारा नजर आया। जी दरअसल यहाँ जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच का मुकाबला खत्म हुआ, वैसे ही कुछ ऐसा घटा जिसने सुर्खियां पा ली। जी दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच खत्म होते ही अपनी गर्लफ्रेंड को ग्राउंड में ही प्रपोज़ किया। जैसे ही दीपक ने यह सब किया वैसे ही उनकी गर्लफ्रेंड और आसपास मौजूद लोग चौंक गए। सबसे खास बात तो यह थी कि ये नज़ारा टीवी पर लाइव दिखाया जा रहा था। अब इस समय हर किसी के मन में यही सवाल है कि दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड आखिर कौन हैं?

 

तो हम आपको बता दें कि दीपक की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है। जी हाँ और उन्ही को स्टैंड्स में दीपक ने प्रपोज़ किया और सभी के सामने जया ने हाँ भी कर दी। इस दौरान दीपक ने रोमांटिक अंदाज़ में एक घुटने पर झुककर अपनी गर्लफ्रेंड को सभी के सामने प्रपोज़ किया और दिल जीत लिया। आप सभी को बता दें कि जया भारद्वाज बॉलीवुड एक्टर और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। जी दरअसल सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस के सीजन 5 में नज़र आ चुके हैं, और इसी के साथ ही रियलटी शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुके हैं। जया भारद्वाज को अब हर तरफ से बधाई मिल रही है।

सिद्धार्थ ने भी अपनी बहन और दीपक को बधाई दी। उन्होंने एक पोस्ट कर लिखा, ‘जया और दीपक को बधाई।’ इसी के साथ ही लाइव टीवी पर प्रपोज़ करने के लिए सिद्धार्थ ने दीपक को शाबाशी भी दी। आप देख सकते हैं दीपक चाहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की तस्वीर को साझा किया और लिखा है, ‘वह सभी का आशीर्वाद चाहते हैं और हर किसी को शुक्रिया करना चाहते हैं।’ आपको बता दें कि दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी मॉडल, एक्टर हैं जिन्होंने अपने भाई को बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘My Brother is taken।’ इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि जया दिल्ली की लड़की हैं, उन्हें कोई विदेशी ना समझे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

 

Back to top button