फेसबुक फेर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को भेजता था अश्लील मैसेज, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली पुलिस की साइबर सेलने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया है जो फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजता था।

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक महरौली में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे फेसबुक पर करण नाम एक लड़का भद्दे और अश्लील मैसेज भेजता है। दक्षिणी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जब केस दर्ज कर जांच शुरू की और उस फेसबुक प्रोफाइल का आईपी कॉल लॉग फ़ेसबुक से लिया तो तकनीकी जांच के बाद उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी की पहचान महरौली के रहने वाले काफिल के तौर पर हुई। उसने करण नाम से फेसबुक पर फेर्जी प्रोफाइल बनाया हुआ था और वो आदतन महिलाओं को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजता था।

पुलिस के मुताबिक काफिल दिल्ली विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन से बीए कर रहा है। वो फर्स्ट ईयर का छात्र है। उसके पिता महरौली में ही मीट शॉप चलाते हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

 

Back to top button