अब Facebook दोस्तों को खोजना हुआ मुश्किल, हुए ये बड़े बदलाव

फेसबुक ने पिछले कुछ दिनों में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कई सारे बदवाल किए हैं। इन्हीं बदलावों में से एक बदलाव ऐसा भी है जो आपको सोचने पर मजूबर कर सकता है। फेसबुक की नई पॉलिसी के मुताबिक अब आप फोन नंबर से अपने दोस्तों को फेसबुक पर सर्च नहीं कर सकते हैं।अब Facebook दोस्तों को खोजना हुआ मुश्किल, हुए ये बड़े बदलावदरअसल एक ही नाम के कई प्रोफाइल होने के कारण लोग मोबाइल नंबर से फेसबुक पर अपने दोस्तों को सर्च कर रहे थे लेकिन इस फीचर का गलत इस्तेमाल भी हो रहा था। कई अपराधी किस्म के लोग मोबाइल नंबर की मदद से लोगों को फेसबुक पर खोज रहे थे और उनकी जानकारियां जुटाते थे। इसलिए कंपनी ने इस फीचर को अब बंद कर दिया है। 

इसके अलावा फेसबुक ने थर्ड पार्टी ऐप के लिए नियम सख्त किए हैं। कोई भी थर्ड पार्टी ऐप अब फेसबुक यूजर्स की वैवाहिक, धर्म, व्यूज और ऑफिस आदि की जानकारी नहीं इकट्ठा कर सकते हैं। फेसबुुक ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है।

Back to top button