
नई दिल्ली। फेसबुक इन दिनों अपने रिएक्शन फीचर पर जोर-शोर से काम कर रहा है। इस फीचर में आपको लाइक के साथ-साथ किसी भी पोस्ट पर अपने भाव और विचार जाहिर करने में भी मदद मिलेगी। फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो शेयर कर इस नए फीचर की जानकारी दी।
जुकरबर्ग ने लिखा है कि, ”लाइक बटन फेसबुक का लंबे समय से हिस्सा रहा है। हर रोज करोड़ों लाइक किए जाते हैं। डिसलाइक ऑप्शन एड करने को लेकर हमें कई सलाह मिलीं लेकिन हमारा मानना है कि आपके खास पलों को व्यक्त करने के लिए सिर्फ लाइक-डिसलाइक ऑप्शन ही काफी नहीं होगा.”
पिछले कई सालों से फेसबुक पर लाइक के साथ ही डिसलाइक का ऑप्शन भी जोड़ने की बात चल रही थी। लेकिन अब फेसबुक ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि यूजर्स को डिसलाइक नहीं बल्कि कई तरह के इमोजी मिलेंगे जिससे यूजर्स किसी भी पोस्ट पर अपनी भावनाएं और बेहतर ढ़ंग से व्यक्त कर सकेंगे।
इस नए फीचर के तहत जब आप लाइक आइकॉन पर टैप करके होल्ड करेंगे तो आपको 6 अलग-अलग स्माइली मिलेंगे जिसमें लव, एंग्री, फनी जैसे ऑप्शन आपके सामने होंगे। ये फीचर आपके एंड्रॉय़ड फोन में कैसा दिखेगा इसी का वीडियो जुकरबर्ग ने शेयर किया है।