महंगे पेट्रोल-डीजल को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने इसके लिए मेमे वीडियो का सहारा लिया है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से पूछ रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए कि नहीं हुए. इसके बाद सलमान खान के हंसने की अवाज आती है.
एक बार फिर पीएम मोदी पूछते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए, आपकी जेब में पैसा आया कि नहीं आया. इसके बाद सलमान खान और जोर से हंसते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ राहुल ने लिखा है. हमारे देश का गरीब और मीडिल क्लास पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान है. इस वीडियो में लगता है कि प्रधानमंत्री किसी और देश की बात कर रहे हैं.