महंगी हुई आदि कैलास यात्रा, अब तक हुए सिर्फ तीन सौ आवेदन

नैनीताल: इस बार आदि कैलास यात्रा महंगी होगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम संचालित आदि कैलास यात्रा पांच जून से शुरू होकर दस सितंबर तक चलेगी। 18 दिनी यात्रा में 21 दल जाएंगे। महंगी हुई आदि कैलास यात्रा, अब तक हुए सिर्फ तीन सौ आवेदन

अब तक तीन सौ यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कर दिया है। पिछली बार रिकार्ड चार सौ से अधिक यात्रियों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया था। जीएसटी की वजह से यात्रा महंगी हो गई है। 

पिछली बार प्रति यात्री निगम को 36 हजार चुकाना पड़ता था जो इस बार बढ़कर 40 हजार पांच सौ कर दिया गया है। निगम के मंडलीय प्रबंधक गिरधर सिंह मनराल ने बताया कि आदि कैलास यात्रा का पहला दल पांच जून को दिल्ली में रिपोर्ट करेगा और अगले दिन काठगोदाम पहुंचेगा। यात्री अल्मोड़ा से वाया सेराघाट, पाताल भुवनेश्वर, डीडीहाट से धारचूला, बूंदी से गूंजी, कुट्टी, नाबी, कालापानी, नाभीढांग, मांगती धारचूला, जागेश्वर, नैनीताल होते हुए दिल्ली लौटेंगे।

Back to top button