मध्य प्रदेश: पांच वर्षो में अंडे और मांस का उत्पादन दोगुना

बीफ का विरोध करने वाली बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में सभी तरह के मांस और अंडे का उत्पादन साल-दर-साल बढ़ रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो बीते पांच वर्षो में अंडे और मांस का उत्पादन दोगुना हो गया है. इस बात की जानकारी तब सामने आई जब सूबे की सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. बता दें कि राज्य में बीते पांच वर्षो में अंडे और मांस का उत्पादन लगभग दोगुना हो गया है.

आर्थिक सर्वेक्षण से पता चलता है कि राज्य में वर्ष 2015-16 की तुलना में अंडों के उत्पादन में 17.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सिलसिलेवार देखें तो राज्य में वर्ष 2012-13 में 8712 लाख अंडों का उत्पादन होता था, जो वर्ष 2013-14 में बढ़कर 9671 लाख हो गया. वर्ष 2014-15 में 11776 लाख, वर्ष 2015-16 में 14414 लाख और 2016-17 में यह आंकड़ा 16941 लाख पर पहुंच गया.

अभी-अभी: कांची पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का निधन, देश को लगा एक और झटका

इसी तरह मांस उत्पादन के मामले में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वर्ष 20115-16 के मुकाबले वर्ष 2016-17 में 12.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले पांच साल के ब्यौरे पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि वर्ष 2012-13 में मांस उत्पादन 40 हजार मीट्रिक टन था, जो वर्ष 2013-14 में यह आंकड़ा 43 हजार मीट्रिक टन पर पहुंच गया. इसी तरह वर्ष 2014-15 में 48 हजार मीट्रिक टन, वर्ष 2015-16 में 59 हजार मीट्रिक टन मांस का उत्पादन हुआ. इसके बाद वर्ष 2016-17 में मांस का उत्पादन बउ़ी छलांग लगाते हुए 79 हजार मीट्रिक टन तक पहुंच गया.

 
 
 
Back to top button