सीरिया के पूर्वी घोउटा के एक स्कूल में मिसाइल हमला, 15 बच्चों और दो महिलाओं की मौत

सीरिया के पूर्वी घोउटा स्थित एक स्कूल में हुए हवाई हमले में 15 बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई. सभी बम से बचने के लिए स्कूल के बेसमेंट में छुपे हुए थे. गौरतलब है कि सीरिया में काफी दिनों से सरकारी सेनाओं और विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है.

‘‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’’ ने बताया कि घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रमुख क्षेत्र अरबीन में हवाई हमला हुआ, जहां सरकारी बल पिछले एक माह से हमले कर रहा है. 

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दी बधाई

ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘ एक हवाई हमले के दौरान तीन मिसाइलें स्कूल पर गिरीं, जिसके बेसमेंट का इस्तेमाल बम से बचने के लिए किया जाता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बचाव कर्मी अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.’’ 

Back to top button