सबसे बड़ी खबर: वीडियो, जेल में बंद है राम रहीम का डुप्लीकेट, असली राम रहीम देश छोड़कर भागा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख  बाबा गुरमीत राम रहीम को साध्वी बलात्कार केस में बीस साल जेल की सजा दिए जाने के बाद डेरे  के वारिस चुनने की कवायद शुरु हो गई है।Duplicate Ram Rahim is locked in jail

गुरमीत राम रहीम को दोसी करार दिए जाने से लेकर सजा सुनाये जाने उनके कई गुप्त राज़ सामने आयें l लेकिन अभी भी कुछ राज़ ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आप चकरा जाएंगे 

इसे भी पढ़े: अभी-अभी: हुआ एक और ट्रेन हादसा हजारों लोगों की गईं…चारों तरफ मचा हड़कंप

पैसे की ताकत की में चूर खुद को भगवन समझने वाला गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल की सलाखों के पीछे हैं l बताया जा रहा है जेल में कैद हुए राम रहीम सलाखों के पीछे चीखता चिल्लाता रहता है। अब वे वहां इश्वर को याद करके बिलखते चिल्ला-चिल्ला कर पुकार रहा है कि मैं कि कित्ता ए, साड्डा कि कसूर ए।

अब मुद्दा ये चल रहा है की राम रहीम की गद्दी कौन संभालेगा l पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राम रहीम की गोद ली गईं बेटी को डेरा प्रमुख की जिम्मादारी सौंपी जाएगी। लेकिन अभी जो बात चल रही है उससे ये पता लग रहा है की राम रहीम के बेटे को उनकी गद्दी दी जाएगी l

राम रहीम जेल में हैं ये सब जानते हैं लेकिन अगर आपको ये पता लगे कि जेल में बंद है हो राम रहीम का डुप्लीकेट है तो कैसा लगेगा l बताया जा रहा है की असली राम रहीम अपनी बेटी के साथ फरार है l राम रहीम के डुप्लीकेट की जेल में होने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं l इस बात की हम पुष्टि नहीं करते लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी ख़बरें आरही है l अब ये अफवाह है या सच ये समय के साथ ही पता लगेगा l इस बात की असलियत जानने के लिए नीचे दी गयी वीडियो देखें 

instantfeed.in से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button