गर्मियों में ड्राई होंठ से हैं परेशान, तो जरुर अपनाए ये उपाय…

सुखे होंठों की समस्या किसी भी समय हो सकती हैं। यह सिर्फ सर्दी या गर्मी के मौसम पर नहीं आपकी आदतों पर भी निर्भर करती हैं। सुखे होंठों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें हाइड्रेटड रखने के साथ- साथ पोषण की भी जरूरत होती हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना बार लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रही हैं तो आपके होंठ दोबारा फटने लगेंगे। हालांकि लिप बाम फटे होंठों को नर्म रखने में मदद करता है। इसके अलावा हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे भी बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप फटे होंठों से छुटकारा पा सकती हैं….
नारियल तेल प्राकृतिक मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। इसमें फैटी एसिड होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ- साथ होंठों को सॉफ्ट रखने में भी मदद करते हैं। आपको एक से दो चम्मच वर्जिन नारियल तेल में एक से दो बूंद एसेंसियल ऑयल मिलाना है। इस मिश्रण को दिन में 3 से 4 बार होंठों पर लगाएं।
होंठो को सुखने से बचाने के लिए ज्यादातर लोग वैसलिन का इस्तेमाल करते हैं। आप वैसलिन के साथ शहद को मिलाकर होंठों पर लगा सकती हैं। इस मिश्रण को आप करीब 10 से 15 मिनट होंठों पर लगाकर रखें और बाद में कॉटन से साफ कर लें। आप इस उपाय को दिन में एक बार जरूर इस्तेमाल करें। – सुखे होंठों से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लेकिन ड्राईनेस की वजह से अगर जलन होती है तो ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको हल्के गर्म पानी में टी बैग डालना है और निकालकर होंठों पर रखें। रोजाना कुछ मिनटों के लिए इस उपाय को कर सकते हैं। ध्यान रहें कि टी बैग ज्यादा गर्म न हों वरना आपकी लिप्स को नुकसान पहुंच सकता हैं।
गर्मियों में खीरा खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये हाइड्रेटिंग एजेंट की तरह काम करता है। आप सुखे होंठों पर खीरा घीस कर 10 से 15 मिनट तक के लिए रखें। इस उपाय को दिन में 1 से 2 बार करें।