बंद किस्मत के खुल जाएंगे दरवाजे, बस घर में रख लें ‘मोर पंख’

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख घर में रखने से अमंगल टल सकता है. घर में मोर का पंख रखने से नकारात्मक उर्जा दूर होती है और घर की खुशियां बनी रहती हैं. आप चाहे तो मोर पंख को अपने पूजा घर में भी रख सकते हैं. आइए जानें मोरपंख को घर में रखने से क्या लाभ हो सकते हैं-
पति-पत्नी के संबंध बनेंगे मधुर
अगर वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा हो तो अपने बेडरूम में मोर पंख को रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच के संबंध मधुर होते हैं और प्यार बना रहेगा.
बच्चों का पढ़ने में लगेगा मन
वास्तु के अनुसार बच्चों के स्टडी रूम में मोर पंख रखना चाहिए. इससे बच्चों का पढ़ने लिखने में मन लगता है. साथ ही बहुत तेजी से उनकी बुद्धि विकसित होती है.
बन जाएगा बिगड़ा काम
भगवान श्री कृष्ण का प्रिय मोर पंख सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही तो आपको अपने पास मोर पंख रखना चाहिए. इससे आपके रुके हुए काम पूरे होंगे.
धन की कमी होगी दूर
आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए ऑफिस या तिजोरी में साउथ-ईस्ट दिशा में मोर पंख रखें. इससे धन की कमी दूर होगी और रुका हुआ धन भी आसानी से मिल जाएगा.
शत्रुओं से बेहतर होंगे संबंध
मोर पंख से पॉजिटिव एनर्जी निकलती है. इसे अपने पास रखना चाहिए. इसे रखने से शत्रुओं से भी कटु संबंध बेहतर बनेंगे
वास्तु दोष होगा दूर
घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाना चाहिए. इससे वास्तु दोष खत्म होता है. साथ ही भगवान गणेश जी की प्रतिमा के साथ भी मोर पंख रखें.
बनेगी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा
अगर आपके घर में मोर पंख है तो कोई भी बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर सकती है. यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है.