डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक सलाहकार ने इस बयान के लिए कनाडा के पीएम से मांगी माफी

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नावेरो ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों को लेकर माफी मांग ली है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पीटर ने ट्रूडो के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था कि “ट्रूडो के लिए नरक में विशेष स्थान है.”डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक सलाहकार ने इस बयान के लिए कनाडा के पीएम से मांगी माफी

अपने बयान के लिए पछता रहे हैं सलाहकार
गौरतलब है कि इस्पात और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाए जाने को लेकर ट्रंप और ट्रूडो के बीच मतभेद हैं. नावेरो ने कहा, “अपना संदेश देने में मैंने अनुपयुक्त भाषा का इस्तेमाल किया. मैं स्वीकार करता हूं कि यह मेरी गलती थी, वे मेरे शब्द थे.” यह पूछने पर कि क्या वह अपने बयान को लेकर पछता रहे हैं, इसके जवाब में नावेरो ने कहा, “हां, बिल्कुल.”

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह क्यूबेक में जी7 सम्मेलन के बाद नावेरो ने 10 जून को कहा था, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कूटनयिक संबंधों में ईमानदारी नहीं बरतने और उनकी पीठ में खंजर खोंपने वाले विदेशी नेताओं के लिए नरक में विशेष स्थान है.”

Back to top button