जलन: क्या आपके भी रिश्ते की बर्बादी के पीछे है ये खास वजह?

जब दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं तो एक-दूसरे के प्रति पोज़ेसिव होना आम बात है। इस पोज़ेसिवनेस से आप दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं और इससे प्‍यार मज़बूत होता है लेकिन कई बार ये पोज़ेसिवनेस जलन का रूप ले लेती है जो आपके रिश्‍ते को ही तबाह कर सकती है।
रिश्ते में जलन:
इसमें एक पार्टनर दूसरे पार्टनर पर नज़र रखने लगता है और उसे किसी और से बात करने, देखने या मिलने तक को मना कर देता है। धीरे-धीरे शुरु हुई ये पोज़ेसिवनेस जलन का रूप लेने लगती है और जब तक आपको इस बात की भनक लगती है तब तक आपके रिश्‍ते में दरार आ चुकी होती है।
किसके पास होगी सत्ता:
जब आप किसी रिलेशनशिप में जाते हैं तो आप अपने पार्टनर पर पूरी हुकूमत पाने की सोचते हैं। ये टॉक्सिक जेलेसी का सबसे पहला संकेत हो सकता है। रिलेशनशिप की शुरुआत में सब कुछ किसी परी कथा से कम नहीं लगता है और आप अपने पार्टनर के लिए इस दुनिया में सबसे ज़्यादा कीमती और स्‍पेशल होते हैं। 

लड़कियों की पहली पसंद होते हैं लंबी हाइट वाले लड़के

 
जुनून बन जाता है खतरा:
जुनून भी रिश्‍तों में ज़हर का काम करता है। हर किसी को अपने रिलेशनशिप में इस चीज़ से बचना चाहिए। अगर आपका पार्टनर आपको लेकर बहुत सनकी है तो आपको समझ लेना चाहिए कि ये आपके रिश्‍ते और भविष्‍य दोनों के लिए ही ठीक नहीं है।
Back to top button