भूलकर भी चेहरे पर ना लगाएं ये चीजें, वरना हो जाएंगे सांवले

चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए हम कई तरह की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ जाता है और चेहरे की खूबसूरती निखरने की बजाय खराब हो जाती है।

यहां जानिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंचेगा और रंग गोरा होने की बजाय सांवला नजर आने लगेगा.

 नींबू : कुछ लोग नींबू के छिलके से चेहरे की सीधेतौर पर मसाज करते हैं, या नींबू के रस को चेहरे पर लगा लेते हैं। नींबू को कभी भी सीधे चेहरे पर इस्तेमाल नहीं किया जाता। इससे चेहरे के निखार पर फर्क पड़ता है और स्किन का रंग सांवला सा नजर आता है।

 गर्म पानी : कुछ लोगों को गर्म पानी से चेहरा धोने की आदत होती है। गर्म पानी से मुंह धोने से स्किन की नमी खत्म होती है और चेहरे पर रूखापन आता है। इसकी बजाय चेहरे पर स्टीम लेना बेहतर है। 

टूथपेस्ट : चेहरे पर कोई फुंसी या पिंपल निकलने पर लोग कई बार टूथपेस्ट लगा लेते हैं। टूथपेस्ट से उस स्थान पर काला धब्बा पड़ सकता है।

वैक्स : चेहरे पर वैक्स कराने से भी बचना चाहिए। चेहरे की त्वचा काफी मुलायम होती है। इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है।

Back to top button