हवा में उड़ती नजर आई Disha Patani, वीडियो देख सभी हो गए हैरान…

फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी अपनी तस्वीरों से लोगों के दिलों में हलचल मचा देती हैं. इन दिनों दिशा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है. वे लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर रही हैं. दिशा को बिकिनी और पानी से बहुत प्यार है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बिकिनी फोटोज़ और पानी को एन्जॉय करते हुए भरा हुआ है.
दिशा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है. जिम में वे खूब पसीना बहाती हैं. हाल ही में दिशा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हवा में एक चिड़िया की तरह पंख फैलाए किक मारती हुईं नज़र आ रही हैं. इसे शेयर करते वक्त एक्ट्रेस ने लिखा- thorwback to when i had wings🦋
https://www.instagram.com/reel/CNt2zLPguhp/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/reel/CMJdSPeAwfR/?utm_source=ig_embed