सर्वे: जल्दी मर जाते हैं बात-बात पर गुस्सा करने वाले लोग

अमेरिकी साइंटिस्टों ने एक रिसर्च में बड़ा खुलासा किया है।  रिसर्चर्स का कहना है कि उन लोगों की मौत जल्दी हो जाती है जो बात-बात पर गुस्सा करते हैं। गुस्सा

जी हां- अगर आप भी हर छोटी-छोटी बात पर मुंह फुला लेते हैं,आपको हर बात पर जल्दी गुस्सा आता है तो ये रिसर्च आपके लिए है।  रिसर्च में खुलासा किया है कि ज्यादा गुस्सा करने वाले लोग समय से पहले इस दुनिया को अलविदा कर जाते हैं। 

इस मौसम घर पर ही जरुर बनाये ये टेस्टी गरमा गरम डिश, जानें रेसिपी

लोगों में बढ़ती गुस्से की प्रवृत्ति पर साइंटिस्टों ने स्टडी की। तो पता चला कि  शरीर पर इसके क्या दुषपरिणाम होते हैं। ये रिसर्च Lowa State University में की गई। रिसर्च के मुताबिक, 20 या 40 साल के लोगों में गुस्सा ना करने वाले लोगों की तुलना में गुस्से से मौत की वजह डेढ़ गुना तेजी से हो सकती है। 

दरअसल, जब आप गुस्सा करते हैं को आपके अंदर कई तरह के बदलाव होते हैं जो बेहद खतरनाक होता है। इसमें स्ट्रेस से लेकर कई मनोरोग शामिल हैं।

असल में गुस्सा करने पर शरीर में तेजी से adrenaline बहता है। लेकिन स्ट्रेस और टेंशन के वक्त बार-बार adrenaline के बढ़ने से डीएनए खराब हो सकता है। इससे जानलेवा बीमारी और मौत भी हो सकती है।

 

Back to top button