देव दीपावली: काशी पहुंचे सीएम योगी, पीएम की आगवानी को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

वारणसी। देव दीपावली और पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी पूरी तरह से सज गयी है। कहा जाता है कि देव दीपावली के मौके पर देवता लोग स्वर्गलोक से धरती पर पधारते हैं। वहीं, इस बार काशी में पीएम मोदी की मौजूदगी में देव दीपावली और खास हो गयी है। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन और इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर में ही वाराणसी पहुंच गए।

बिहार: आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा- चुनाव परिणाम में हुई धांधली

मुख्यमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सजगता बरतने के निर्देश दिए। देव दीपावली का आयोजन इस बार भव्य होगा। पीएम नरेंद्र मोदी जहां राजघाट पर पहला दीप जलाएंगे, वहीं मिर्जामुराद के खजुरी में जनसभा की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटों पर होने वाली तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ दरबार में भी दीपदान करेंगे और बीच गंगा से लेजर शो, सारनाथ में लाइट एंड साउंड को भी देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button