बिहार के मुख्‍यमंत्री से अधिक अमीर हैं उपमुख्‍यमंत्री, जानिए इनकी कुल संपत्ति

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिक अमीर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हैं। सोमवार को दोनों नेताओं सहित सात उम्मीदवारों ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन करते समय अपनी सम्पत्ति का ब्योरा भी सुपुर्द किया जिसमें यह बात सामने आई है। जदयू और भाजपा से तीन-तीन और कांग्रेस से एक उम्मीदवार ने नामांकन के अंतिम दिन पर्चा भरा। नीतीश कुमार के पास 9 गायें और सात बछड़े हैं। वहीं सुशील कुमार मोदी और उनकी पत्नी के पास कुल 555 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 15.54 लाख रुपये है।बिहार के मुख्‍यमंत्री से अधिक अमीर हैं उपमुख्‍यमंत्री, जानिए इनकी कुल संपत्ति

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के पास नकद 47,566 रुपये हैं और उनके पुत्र निशांत के पास कैश इन हैंड 4,697 रुपये हैं। शपथ पत्र के मुताबिक, नीतीश कुमार के पास एक इको स्पोर्ट कार और एक आई-10 ग्रैंड कार है। जेवर के नाम पर उनके पास सिर्फ 57,000 हजार रुपये के गहने हैं। खुद के नाम पर कोई जमीन नहीं है जबकि पुत्र के 6 एकड़ 35 डिसमिल जमीन है। दिल्ली के द्वारिका में नीतीश कुमार के नाम एक फ्लैट है जिसे 2004 में उन्हों 13.78 लाख रुपये में खरीदा है। चल सम्पत्ति के नाम पर उनके पात्र 16.49 लाख रुपये की प्रापर्टी है तो वहीं निशांत के नाम पर 1.28 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। अचल सम्पत्ति क्रमश: 13.78 लाख रुपये और 2.03 लाख रुपये की है। बैंक में 65,332 रुपये और पुत्र के नाम 69.62 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपाजिट है।

केस लंबित : एसीजीएम, बाढ़ की अदालत में 2009 में दर्ज मुकदमा। यह मामला राजा राम सिंह नामक एक व्यक्ति ने पंडारक थाना में 1991 में दर्ज कराया था, जिसका संज्ञान 31 अगस्त, 2009 को लिया गया।

सुशील कुमार मोदी

नकद के रूप में खुद के पास 44,300 रुपये जबकि पत्नी के पास 34,450 रुपये हैं। विभिन्न कंपनियों में 3.91 लाख के अपने और पत्नी के 5.79 लाख के शेयर हैं। एक स्विफ्ट कार है। चल सम्पत्ति 95.31 लाख रुपये की है जबकि अचल सम्पत्ति 18.35 लाख रुपये की है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 1.37 करोड़ की चल सम्पत्ति और 18.35 लाख की अचल सम्पत्ति है। बैंक में खुद का 46.84 लाख और पत्नी का 75.03 लाख रुपया जमा है।

केस लंबित : 1. नवगछिया एसडीजीएम की अदालत में। हाईकोर्ट से फिलहाल रोक के आदेश।

2. भभुआ के सीजीएम की अदालत में

मंगल पांडेय

नकद के रूप में खुद के पास 46,500 रुपये और उनकी पत्नी के पास 42,000 रुपये हैं। कार के नाम पर टाटा सफारी है। खुद के पास 110 ग्राम, पत्नी के पास 490 ग्राम और पुत्र के पास 150 ग्राम सोना है, जिसकी कुल कीमत 22 लाख रुपये है। एक रायफल है। इनका अपना खाद्य सामग्री का व्यापार भी है। चल सम्पत्ति 97.14 लाख रुपये की है जबकि पत्नी के पास 48.99 लाख रुपये की चल सम्पत्ति है।

केस लंबित : 1. पटना रेल थाना में 2014 में दर्ज मुकदमा।

2. कोतवाली, भागलपुर में 2015 में दर्ज मुकदमा

संजय पासवान

कैश इन हैंड के रूप में इनके पास दस हजार रुपये है तो पत्नी के पास 5 हजार रुपये हैं। बैंक में संजय पासवान के खाते 2.30 लाख रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खाते में 8.26 लाख रुपये हैं। पत्नी के नाम पर एक ‘स्पार्कÓ कार भी है। बोरिंग रोड में दो अपार्टमेंट हैं। खुद के पास 7.60 लाख रुपये की चल सम्पत्ति और 8.00 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति है। पत्नी के नाम पर 21.23 लाख की चल सम्पत्ति और 3.35 लाख की अचल सम्पत्ति है।

खालिद अनवर

बैंक में इनके खुद के खाते में 7.16 लाख रुपये तो वहीं पत्नी के खाते में 4.84 लाख रुपये हैं। सौ ग्राम सोना है जिसकी कीमत 2.56 लाख रुपये है। नकद के रूप में खुद के पास जहां 38,700 रुपये हैं, वहीं पत्नी के पास 23,400 रुपये हैं। दिल्ली में ललित पार्क में कमर्शियल प्रापर्टी है जिसमें कीमत 18.83 लाख रुपये हैं वहीं आवासीय जमीन खुद की 1.03 करोड़ और पत्नी की 48.38 लाख रुपये की है। चल सम्पत्ति 18.17 लाख रुपये और अचल सम्पत्ति 1.42 करोड़ की है। पत्नी की चल सम्पत्ति 48.38 लाख रुपये और अचल सम्पत्ति 9.81 लाख रुपये की है।

रामेश्वर महतो

 नकद के रूप में रामेश्वर महतो के  पास 48,600 रुपये हैं। इनकी पत्नी के पास 32,300 रुपये नकद हैं। 10.06 लाख रुपये बैंक में हैं। इनकी पत्नी के बैंक खाते में 2.98 लाख रुपये जमा हैं। टाटा क्वालिस कार है। दो फ्लैट हैं। चल सम्पत्ति 1.37 करोड़ और अचल सम्पत्ति 94.07 लाख रुपये की है। पत्नी के पास 1.50 करोड़ की चल और 20.87 लाख की अचल सम्पत्ति है।

प्रेमचंद मिश्रा

नकद के रूप में 47 हजार रुपये प्रेमचंद मिश्रा के पास हैं, वहीं उनकी पत्नी के पास 28 हजार रुपये हैं। एक क्रेटा कार है। अपने पास 1.5 लाख रुपये का 50 ग्राम सोना और पत्नी के पास 7.50 लाख रुपये का 250 ग्राम सोना है। दो एकड़ 46 डिसमिल जमीन है। अपने पास 14.76 लाख रुपये की सम्पत्ति है वहीं पत्नी के पास 18.99 लाख की सम्पत्ति है। 

Back to top button