कम हुई Maruti की इन कारों की डिमांड, लेकिन इन दो कारों ने मचाई धूम…

मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपने किफायती और ज्यादा माइलेज वाली कारों के लिए जानी जाती है। लेकिन बीते अगस्त महीने में कंपनी की ज्यादातर हैचबैक कारों की बिक्री की रफ़्तार धीमी हो गई है, केवल दो कारों को जमकर खरीदार मिले हैं। यहां तक की देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto की डिमांड भी लगातार कम हो रही है। 

बीते अगस्त महीने में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में चार कारें केवल मारुति सुजुकी की हैं वहीं पाचवें पायदान पर हुंडई आई10 नियॉस ने कब्जा जमाया है। बहरहाल, आइये जानते हैं मारुति सुजुकी की उन कारों के बारे में जिनकी डिमांड बीते अगस्त महीने में अचानक से कम हो गई है। 


कम हुई Maruti की इन कारों की डिमांड: 


Maruti Alto जो कम कीमत और बेहतर माइलेज के लिए मशहूर है, इस कार की डिमांड अगस्त महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 8 प्रतिशत घट गई है। कंपनी ने इस दौरान अल्टो के 13,236 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 14,397 यूनिट्स थी। इस महीने ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। 

Sr. No.ModelsAug-21Aug-20Change (%)
1.15,64610,74246%
2.Maruti Alto 13,23614,397-8%
3.Maruti Swift12,48314,869-16%
4.Maruti Wagon R9,628 13,770-30%
5.Hyundai Grand i10 Nios8,02310,190 -21%
6.Hyundai Elite i207,3407,765-5%
7.Maruti S-Presso7,2255,31236%



Maruti Swift के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है। लेकिन ये नया मॉडल भी ग्राहकों पर कुछ ख़ास असर नहीं दिखा पा रहा है। पिछले महीने कंपनी ने इसके 12,483 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल के अगस्त महीने के 14,869 यूनिट्स के मुकाबले 16% कम है। ये अगस्त महीने में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। 


वहीं Maruti WagonR जो कि टॉल ब्वॉय के नाम से भी मशहूर है, इस कार की बिक्री भी लगातार कम हो रही है। बीते अगस्त महीने में इसकी बिक्री में 30% की भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने इस कार के कुल 9,628 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 13,770 यूनिट्स थी। हालांकि ये कार अगस्त महीने में बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर रही है। 

इन कारों ने मचाई धूम: 


Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में सबसे ज्यादा मशहूर कारों में से एक है। बीते अगस्त महीने में न केवल इस कार की बिक्री में इजाफा देखा गया है, बल्कि ये कार 15,646 यूनिट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी बनी है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 10,742 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस कार की बिक्री में सबसे ज्यादा 46% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 


Maruti S-Presso जिसे कंपनी मिनी एसयूवी के नाम से भी प्रचारित करती है। इस कार की बिक्री में भी 36% का इजाफा देखा गया है और इसी के साथ ये मारुति की पांचवी और देश की सातवीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने अगस्त महीने में 7,225 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 5,312 यूनिट्स थी। 

Back to top button