DELL ने भारत में लाॅन्च किया लैटीट्यूड 13

phpThumb_generated_thumbnail (24)डैल ने बुधवार को भारत में विंडोज 10 आेएस पर काम करने वाली बिजनेस क्लास लैपटाॅप श्रंखला लैटीट्यूड लाॅन्च कर दी। श्रंखला में दो लैपटाॅप लैटीट्यूड 12 आैर लैटीट्यूड 13 शामिल किए गए हैं। इनकी शुरूआती कीमत 44,999 रुपए रखी गर्इ है।

डैल का लैटीट्यूड 13 दुनिया का सबसे छोटा बिजनेस लैपटाॅप बताया जा रहा है। इसे लगातार सफर करने वाले आॅफिस गोअर्स को ध्यान में रखकर खासतौर से बनाया गया है।

डिस्प्ले

लैटीट्यूड 13 लैपटाॅप की खासियत इसका 13.3 इंच इंफिनिटी एज डिस्प्ले है। यह फुल एचडी आैर क्यूएचडी प्लस रिजाॅल्यूशन में उपलब्ध होगा।

डिजाइन

लैटीट्यूड 13 लैपटाॅप की बाॅडी कार्बन फाइबर से बनी है इसलिए यह कापफी ड्यूरेबल होगा।

कनेक्टिविटी

लैटीट्यूड 13 में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वार्इ-फार्इ, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो यूएसबी 3.0, 4जी एलटीर्इ, माइक्रो एसडी कार्ड मौजूद हैं।

मैमोरी

इस लैपटाॅप में 16GB RAM आैर 512GB का स्टोरेज उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर

लैटीट्यूड 13 में सिक्स्थ जेनरेशन वाला इंटेल कोर m7 प्रोससर है।

कीमत

लैटीट्यूड 13 की शुरूआती कीमत 79,999 रुपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button