दिल्ली के कप्तान ने राजस्थान के खिलाफ हार का ये बताया कारण

जयपुर: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में संशोधित लक्ष्य का पीछा करना उनकी टीम के लिए मुश्किल हो गया था. जीत के लिये डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर दिल्ली को छह ओवर में 70 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 10 रन से हार गई.दिल्ली के कप्तान ने राजस्थान के खिलाफ हार का ये बताया कारण

गंभीर ने कहा,‘‘हम मैच में बने हुए थे. यह अच्छा विकेट था. हमें लगा कि हम उन्हें 170 रन पर रोक देंगे और यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.’’ उन्होंने कहा,‘‘लेकिन छह ओवर में 71 रन बनाना मुश्किल था. हमें पहली ही गेंद से आक्रमण करना था और इस तरह के मैच में पासा कभी भी पलट सकता है.’’

बुधवार को जयपुर में राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे, जब बारिश के चलते मुकाबला रोकना पड़ा. करीब ढाई घंटे बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब दिल्ली को 6 ओवर में 70 रन का लक्ष्य मिला था.

राजस्थान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 60 रन पर ही रोक दिया. हालांकि यह आसान नहीं था क्योंकि गेंद गीली होने के चलते गेंदबाजों के लिए उसे ग्रिप करना मुश्किल हो रहा था. इससे पहले दिल्ली को पंजाब के खिलाफ और राजस्थान को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Back to top button