विशाखापट्टनम में जानलेवा गैस से मचा हाहाकार, सड़कों पर बेहोश हो रहे लोग

विशाखापट्टनम में गुरुवार को तड़के एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव हो जाने के कारण एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं.

अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र गोपालपट्टनम इलाके में स्थित है. इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की.

जिला कलेक्टर वी विनय चंद ने बताया कि गैस रिसाव की वजह से 7 लोगों की जान गई है जबकि कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 300 लोगों को इलाज के लिए किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेजो में लोग सड़कों पर बेहोश पड़े दिख रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं

रिपोर्टों में बताया गया है कि गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में जानकारी ली है और जिला कलेक्टर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को उचित इलाज मिले.

Back to top button