भारत में जानलेवा कोरोना का कहर तेज रफ्तार में जारी, पिछले 24 घंटे में आए 3,82,691 कोरोना केस और 3786 मौतें…

भारत में जानलेवा कोरोना का कहर तेज रफ्तार में जारी है. देश के करीब 15 राज्यों में हालत गंभीर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,691 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के 337697 मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही 3,786 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 34,93,665 है. वहीं, इस महामारी से अभी तक 2.26 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. आइए देखते हैं उन राज्यों के आंकड़े, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है…

महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए केस सामने आए हैं. 65,934 लोग डिस्चार्ज हुए और 891 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

एक्टिव केस: 6,41,910 –

कुल मृत्यु: 71,742

कर्नाटक में 44,631 नए केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,631 नए केस सामने आए हैं. 24,714 लोग डिस्चार्ज हुए और 292 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

  • कुल केस: 16,90,934
  • कुल मृत्यु: 16,538
  • एक्टिव केस: 4,64,363
  • कुल डिस्चार्ज: 12,10,013

यूपी में कोरोना से तबाही
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

  • एक्टिव केस: 2,72,568
  • कुल केस: 13,68,183
  • कुल मृत्यु:  13,798

तमिलनाडु में 21 हजार से ज्यादा नए मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,228 नए केस सामने आए हैं. 19,112 लोग डिस्चार्ज हुए और 144 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

  • कुल केस: 12,49,292
  • कुल डिस्चार्ज: 11,09,450
  • एक्टिव केस: 1,25,230
  • कुल मृत्यु: 14,612

आंध्र में 12 लाख के करीब केस
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,034 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 82 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,84,028 है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8,289 है.

दिल्ली में करीब 20 हजार नए केस
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 19,953 नए केस सामने आए और इस दौरान 338 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख के पार जा चुकी है. हालांकि, इनमें से 11 लाख ठीक हो चुके हैं.

Back to top button