केन्या के अस्पताल में मिले 12 मृत नवजातों के शव, डॉक्टर समेत कई निलंबित


सोंको ने कहा कि सोनवार को कुल लापरवाही की सूचना मिलने पर उन्होंने पमवानी मैटरनिटी हॉस्पिटल का दौरा किया था। बिना किसी सूचना के हुए इस दौरे में उन्हें 12 नवजातों के शव मिले जिनकी मृत्यु अस्पताल में हुई थी। इनके शव प्लास्टिक के थैलों और डिब्बों में छिपाए गए थे। गवर्नर ने अस्पताल प्रशासन से पूछा कि उस दिन अस्पताल में कितने बच्चों की मौत हुई थी। अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि शुक्रवार से अस्पताल में केवल एक ही मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोंको ने अस्पताल के अधीक्षक, प्रशासक और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक समेत कई आला अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। नैरोबी के सीनेटर जानसन सकाजा ने ट्वीट किया कि पमवानी अस्पताल में हुई यह घटना दुखद और दिल तोड़ना वाली है। किसी भी परिवार को ऐसे हालात न देखने पड़ें। उन्होंने कहा कि आपराधिक जांच निदेशक से मामले की जांच करने को कहा गया है।