इस महिला क्रिकेटर के सामने डिविलियर्स, गेल भी पीछे, 457 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी…

नई दिल्ली : महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अफ्रीका के पोचेफ्सट्रूम में खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम की बल्लेबाज चोल ट्रोएन ने तूफानी स्पीड से ऐसी अविश्वसनीय पारी खेली, जिसे वर्ल्ड क्रिकेट में आज तक किसी भी फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज ने नहीं खेला. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 20 ओवर में अफ्रीका टीम ने 4 विकेट पर 164 रन बनाए.
अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य तक पहुंची इसमें ऊपरी क्रम की बल्लेबाज के अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई चोल ट्रॉयन का सबसे बड़ा योगदान रहा. ट्रॉयन ने सिर्फ 7 गेंदों और 6 मिनट में 32 रनों की पारी खेल डाली. इसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. इस पारी में उन्होंने 457.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
WWE स्टार ‘द ग्रेट खली’ ने किया बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन…कहा-इन दो…
174 रनों पर अफ्रीका के 5 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए एंडिले फेहलुकवायो का बल्ला ऐसा गरजा कि उन्होंने तेजी से रन बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम वनडे क्रिकेट में बना डाला. एंडिले फेहलुकवायो ने 5 बॉल में 23 रन ठोक डाले. इसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल है. फेहलुकवायो ने ये रन 460 की स्ट्राइक रेट से बनाए. इससे पहले वनडे क्रिेकेट में 5 बॉल में इस स्ट्राइक रेट से किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए.
वनडे में टॉप स्ट्राइक रेट वाले पुरुष बल्लेबाज
बल्लेबाज रन बॉल 4 6 स्ट्राइक रेट
फेहलुकवायो 23 5 1 3 460
जे फ्रेंकलिन 31 8 2 3 387
नाथन मैक्कुलम 32 9 3 3 355
डिविलियर्स 149 44 9 16 338
आंद्रे रसेल 42 13 3 4 323
दुनिया में इस स्ट्राइक रेट से 25 से ज्यादा रन किसी भी फॉर्मेट में किसी भी स्तर पर नहीं बनाए गए हैं. न पुरुष क्रिकेट में न यूथ क्रिकेट में. चोल ने इस स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि उनकी टीम ये पहला मैच 7 विकेट से हार गई. लेकिन उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया.
इससे पहले पुरुषों की टीम में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए चौथे वनडे में अफ्रीका के बल्लेबाज एंडिले फेहलुकवायो ने जोहानिसबर्ग में तूफानी स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 460 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. लेकिन वह सिर्फ 23 रन थे.