DC vs KXIP Dream 11 Team-Prediction: ये हैं वो 11 खिलाड़ी, इन्हे अपनी टीम में दे सकते हैं स्थान, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार (20 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर चल रही हैं। वहीं, पिछला डबल सुपर ओवर मुकाबला जीतने वाली किंग्स इलेवन पंजाब छह अंकों के साथ छठे स्थान पर चल रही है। दिल्ली की कोशिश आज का मैच जीतकर अपने प्वॉइंट्स 18 करने की होगी। वहीं, आईपीएल में अबतक के सफर में सिर्फ तीन मैच जीतने वाली पंजाब भी दिल्ली के खिलाफ जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी।

इसी के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की कोशिश आज दिल्ली कैपिटल्स के साथ पुराना हिसाब चुकता करने की भी होगी। इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मैच है। इससे पहले हुए मैच में सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को मात दी थी। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम भी इसी स्कोर तक पहुंची थी। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पंजाब ने दिल्ली को 3 रनों का आसान लक्ष्य दिया, जिसमें दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

ड्रीम11

केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, दीपक हुडा, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, कगिसो रबाडा,

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…

किंग्स इलेवन पंजाब

लोकेश राहुल, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, तजिंदर सिंह, क्रिस जोर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कोट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन और सिमरन सिंह बेंच,

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिचाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्टजे, डेनियल सैम्स,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button