दाऊद का साथी 20 साल पुराने हत्या के मामले में हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने वैश्विक आंतकी दाऊद इब्राहिम कासकर के सहयोगी तारिक अब्दुल करीम परवीन को 20 साल पुराने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस की फिरौती विरोधी सेल ने गुप्त अभियान में माफिया सरगना के सहयोगी को मुंबई में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया।

दाऊद का साथी 20 साल पुराने हत्या के मामले में हुआ गिरफ्तार

 अभियान का नेतृत्व करने वाले अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि हमारे मुखबिर ने सूचना दी कि परवीन दक्षिणी मुंबई में जीटी अस्पताल के पास अशोका शॉपिंग सेंटर में छिपा हुआ है। टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ में परवीन ने मोहम्मद इब्राहिम बांगदीवाला की हत्या करने की बात स्वीकार की। बांगदीवाला ठाणे जिले में मुंब्रा टाउन में केबल आपरेटर था। शौकत खिलजी के नेतृत्व में सात लोगों के गिरोह ने उसे गोली मार दी। परवीन को आगे की कार्रवाई के लिए मुंब्रा पुलिस को सौंप दिया गया है क्योंकि हत्या का यह मामला उसी इलाके में दर्ज कराया गया था। हत्या के इस मामले के अलावा मुंब्रा पुलिस मार्च 1993 में मुंबई के शृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में उसकी संलिप्तता की भी जांच करेगी। इस विस्फोट कांड में दाऊद मुख्य भगोड़ा
 
Back to top button