डेविड वॉर्नर नहीं करेंगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील

द. अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुई बॉल टेंपरिंग की साजिश में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने साफ किया है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए एक साल के बैन को झेलने के लिए तैयार है और वह अब इस बैन के खिलाफ कोई अपील नहीं करेंगे. बता दें कि इससे पहले स्मिथ और बैनक्राफ्ट ने भी इस बैन के खिलाफ अपनी न करने का फैसला किया था. वॉर्नर ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

सचिन का ये जवाब, अफरीदी के होश उड़ाने के लिए हैं काफी

गौरतलब है कि तीनों दोषी क्रिकेटरों के पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के खिलाफ अपील करने का आखरी समय 5 अप्रैल तक ही था. हालांकि तीनों खिलाड़ियों ने फैसले के खिलाफ जाने से इंकार कर दिया है. वहीं इससे पहले के मामले में स्मिथ ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि, “मैं इस घटना को भूलने और अपने देश का क्रिकेट में फिर से प्रतिनिधित्व करने के लिए कुछ भी करूंगा. मैंने जो कहा, मैं उस बात का मूल्य रखता हूं और मैं टीम के कप्तान के रूप में इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.” स्मिथ ने अपने ट्वीट में कहा,” मैं इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करूंगा. सीए ने यह प्रतिबंध एक कड़ा संदेश देने के लिए लगाया है और मैंने इसे स्वीकार किया है.”

Back to top button