इस योजना का बेटियों को मिलेगा जन्म से विवाह तक साथ

अब प्रदेश की बेटियों को नंदा-गौरा देवी योजना का लाभ पहले की तरह ही मिलेगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने सात श्रेणियों में से सिर्फ बेटी के जन्म पर ही लाभ देने का फैसला किया था। इससे मेधावी बेटियां प्रोत्साहन से वंचित हो रही थी। लेकिन, अब योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है। निदेशालय की ओर से सभी जिलों को 33.5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। 

सीएम योगी पर सोनभद्र के सांसद ने लगाया ये बड़ा आरोप

दरअसल, पहले गौरा देवी योजना समाज कल्याण और नंदा देवी योजना बाल एवं महिला विकास विभाग के पास थी।  वर्तमान में बाल एवं महिला विकास विभाग इस समायोजित योजना का संचालन कर रहा है। इसका शुभारंभ एक जुलाई 2017 को हुआ था, इसमें सात श्रेणियों में लाभ मिलता है। शुरुआत में योजना के तहत एक जुलाई 2017 के बाद जन्मी बेटियों को ही लाभ देने का निर्णय लिया गया था। जबकि, शेष छह श्रेणियों को शामिल नहीं किया गया था।

 
 
Back to top button