Crossbeats ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच Ignite S3 को लॉन्च, जानें खासियत…

Crossbeats ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच Ignite S3 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में स्क्वायर शेप वाला डायल दिया गया है. इस वॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 5,000 रुपये से कम रखी गई है.
Crossbeats Ignite S3 के नॉर्मल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये और स्पोर्ट्स स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है. इस वॉच के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 30 अगस्त से कंपनी की वेबसाइट से होगी.
बाद में इसे ऑफलाइन चैनल्स और Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसे कार्बन ब्लैक, आइस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस वॉच के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.
Crossbeats Ignite S3 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1.7-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच की बॉडी मेटल की है और स्क्वायर शेप वाला डायल दिया गया है. डायल के राइट साइड में रोटेटिंग क्राउन मौजूद है.
Crossbeats की इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. यानी यूजर्स सीधे वॉच से ही कॉल्स रिसीव कर सकते हैं. साथ ही इसमें हेल्थ बेस्ड फीचर्स जैसे- ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट ट्रैक और ब्लड प्रेशर ट्रैकर मौजूद है.
इन फीचर्स के साथ ही स्ट्रेस लेवल मॉनिटर और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए है. साथ ही यहां यूजर्स को कई स्पोर्ट्स मोड्स और कॉल-टेक्स्ट के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलेंगे.