इस जगह होती है केकड़ों की बारिश, जाने इसके पीछे का रहस्य

आपने अब तक कई तरह की बारिशो के बारे में सुना होगा लेकिन केकड़ो की बारिश के बारे में नही सुना होगा कई लोगो ने तो इनका नाम ही पहली पर सुना होगा आपको यकीन नही हो रहा होगा आप सोच रहे होंगे की बारिश तो पानी की होती है लेकिन ये केकड़ो की बारिश कब से होने लग गई लेकिन ये सच है जी हां एक आइलैंड ऐसा है जहा रात को केकड़ो की बारिश होती है जाने इस आइलैंड के बारे में ये कहा स्थित है.

ऐसा एक आइलैंड में होता है अगर रातो रात पूरा आइलैंड लाल रंग का हो जाए तो इसे आप क्या कहेगे चमत्कार या फिर जादू ऐसा कुछ नही है दरअसल यह केकड़ो की बारिश होती है जिससे रातो रात ये शहर लाल रंग का  हो जाता है क्योंकि केकड़ो का रंग लाल होता है और यहाँ करोड़ो की संख्या में केकड़ो की बारिश होती है शहर गली दुकाने घर इन सब जगह पर केकड़ो की भीड़ लग जाती है सड़क से लेकर घर तक ये केकड़े कब्जा कर चुके है ऐसा बारिश आस्ट्रलिया के क्रिसमिस द्वीप में एक आयलैंड में होती है .

केकड़े प्रजनन करने के लिए क्रिसमिस द्वीप के जंगल के एक छोर से दूसरे छोर यानि महासागर तक जाते है केकड़ो की इस यात्रा से पूरी सड़के लाल हो जाती है और हजारो की संख्या में के केकड़े सड़क पर गाड़ियों के निचे आकर अपने जान देदेते है आपको बतादे की ऑस्ट्रलिया के क्रिसमिस पर 12 करोड़ केकड़ो का जमाबड़ा हर साल देखने को मिलता है इस दिप में लगभग 2000  लोगो की आबादी है इसके बाबजूद भी बड़ी संख्या में केकड़ो की इस यात्रा को देखने के लिए कई लोग जाते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button