कोरोना के कहर बीच लॉकडाउन की ओर देश, पूरे देश में अफरातफरी का माहौल…

पूरे देश में अब कोरोना को लेकर लोगों के बीच खौफ बढ़ता जा रहा है. इस वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. इसके बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन , नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या देश एकबार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है?
कोरोना का सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में है. राज्य के कई शहरों में वीकेंड लॉकडउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. सीएम उद्धव ठाकरे ने बार-बार चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा. आज सुबह मुंबई के बायकुला सब्जी बाजार में पुलिस की तैनाती के बीच लोगों ने दिनचर्या का सामान खरीदा.
https://twitter.com/ANI/status/1379973868048117763?
महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. यहां अब व्यापारियों और दूसरे राज्य से आए श्रमिकों की चिंता बढ़ गई है. यहां दुकानें रात आठ बजते ही बंद हो जा रही हैं. ऐसे में अब दूसरे राज्यों से आए श्रमिक लॉकडाउन के डर से घर वापस जा रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल में कल काफी संख्या में श्रमिक वापस जाते दिखे.
https://twitter.com/ANI/status/1379907639836962821?
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेहद की खराब हैं. राज्य में हर दिन 50,000 के करीब कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं. महाराष्ट्र-दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के कारण सरकार ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसमें लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.
पंजाब में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इससे पहले 12 जिलों में 10 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. अब इसे पूरे प्रदेश पर लागू कर इसकी अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर कई शहरों में सख्ती बढ़ा दी गई है. अभी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बड़वानी, बैतूल, खरगोन और रतलाम में संडे लॉकडाउन लगाया गया है.
गुजरात के 20 शहरों में सरकार ने 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. साथ ही, शादी समारोह में आने वाले गेस्ट्स की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है.
झारखंड में हेमंत सोरेन ने समूचे राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया है. अगले आदेश तक राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल, पार्क और सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर में सोमवार से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कश्मीर में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव आदि इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है। रायपुर में दस दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.