जानिए, CM केजरीवाल के कार्यालय में चाय नाश्‍ते का खर्च, जानकर दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली। अपनी सादगी के लिए देशभर में प्रख्‍यात दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय का चाय नाश्‍ते का खर्च भारी भरकम है। आरटीआइ से मिली जानकारी के आंकड़े दंग करने वाले हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय ने पिछले तीन साल में चाय नाश्ते पर एक करोड़ से अधिक राशि खर्च कर दी। इसमें से इस साल में 33 लाख रुपये का रिफ्रेशमेंट खाया गया, जबकि पिछले साल इसी रिफ्रेशमेंट पर 46 लाख रुपये खर्च किए गए थे।जानिए, CM केजरीवाल के कार्यालय में चाय नाश्‍ते का खर्च, जानकर दंग रह जाएंगे आप

यहीं नहीं मुख्यमंत्री ने तीन सालों में मोबाइल फोन पर ढाई लाख रुपये से अधिक खर्च किया है। इन दोनों फोन का बिल ढाई लाख रुपये से अधिक का आया है। यह सच्चाई सामने आई  है एक आरटीआइ से। रानी गार्डन में रहने वाले मुकुंद चौधरी द्वारा लगाई गई आरटीआइ का जवाब उन्हें 13 मार्च को मिला।

इसके जवाब में कहा बताया गया कि वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री के ऑफिस में 6,92,284 रुपये और कैंप ऑफिस में 26,44,615 रुपये का रिफ्रेशमेंट खाया गया। वहीं वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री ऑफिस ने 15,91,631 और कैंप ऑफिस ने 30,63,202 रुपये का रिफ्रेेशमेंट खाया। जबकि वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री आफिस ने 17,53,150 और कैंप आफिस ने 5,59,280 रुपये का रिफ्रेशमेंट खाया।

इसके अलावा मार्च 2015 से फरवरी 2018 तक मुख्यमंत्री के मोबाइल एक का बिल 108851 और मोबाइल दो का बिल 147568 रुपये का बिल आया। आरटीआइ में बताया गया कि वर्ष 2017 में दो कार खरीदने पर 4073736 रुपये खर्च किए गए। इनकी सर्विस व एसेसरीज लगाने में 82610 रुपये व मुख्यमंत्री के साथ चलने वाले दो वाहनों के पेट्रोल पर 9749 रुपये खर्च किए गए।

इसके साथ ही मेडिकल रीम्बर्समेंट  पर 12 लाख खर्च

मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर पिछले तीन साल में करीब 12 लाख रुपये खर्च हुए हैं। आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में 357605 रुपये, वर्ष 2016-17 में 725699 और वर्ष 2015-16 में 110927 रुपये का मेडिकल रीम्बर्समेंट लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button