कोरोना की वजह से कारोबार का बुरा हाल, पड़ रहे हैं ऐसे बुरे असर…

देश के कारोबार और उद्योग जगत पर कोरोना का गंभीर असर पड़ना शुरू हो गया है. उद्योग चैम्बर फिक्की के एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि 73 फीसदी उद्योगपतियों के ऑर्डर बुक में कमी आई है.
इस सर्वेक्षण में शामिल करीब 73 फीसदी उद्योगपतियों ने यह स्वीकार किया कि कोरोना की वजह से उनके कारोबार में कमी आई है. 50 फीसदी उद्योगपतियों का कहना है कि उनके ऑर्डर बुक में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है जबकि, सिर्फ 8 फीसदी ने कहा है कि उनकी ऑर्डर बुक बढ़ी है.
बेहद तेजी से कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, कच्चे तेल की गिरावट ने हर किसी को चौकाया
फैक्ट्रियों में रुका पड़ा है माल
सर्वे में बताया गया है कि कारखानों में इन्वेंट्री का स्तर बढ़ रहा है. इसमें शामिल 35 फीसदी उद्योगपतियों का कहना है कि जिस हिसाब से उत्पादन हो रहा है, उस हिसाब से माल बाहर नहीं जा रहा है, इसलिए इन्वेंट्री यानी कारखानों में जमा माल का लेवल बढ़ रहा है. सर्वे में शामिल 50 फीसदी कारोबारियों का कहना है कि उनका इन्वेंट्री स्तर 15 फीसदी या इससे भी ज्यादा बढ़ा है।
नकदी की तंगी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से भारत सहित दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से भारतीय उद्योग जगत का कैश फ्लो घट गया है. फिक्की के सर्वे में शामिल 81 फीसदी उद्योगपतियों ने कहा कि अब उस हिसाब से कैश इनफ्लो नहीं हो रहा है, जैसे पहले होता था. 40 फीसदी कारोबारियों ने बताया कि उनका कैशफ्लो 20 फीसदी या उससे ज्यादा घटा है.