कोरोना वायरस ने IPL 2020 को दिया बड़ा झटका, टली टूर्नामेंट का आगाज की डेट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज अब 15 अप्रैल से होगा, पहले इस टूर्नामेंट का आगाज 29 मार्च से होना था। कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को रिशेड्यूल किया गया है। पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब पहला मैच 15 अप्रैल से खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: IPL को लगा एक और बड़ा झटका, केजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को रिशेड्यूल करने का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार का कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की अनुमति नहीं देने का फैसला सुनाया था। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है।’

Back to top button