कोरोना: ब्राजील में फिर खराब हो रहे हालात, सामने आई ये चौका देने वाली रिपोर्ट…

दुनियाभर में कोरोना केस (Coronavirus cases in World) कम हो रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार को दुनिया में 2 लाख 95 हजार 229 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 3 लाख 25 हजार 447 लोगों ने कोरोना को मात दी. बीते दिन 6,233 लोगों की इस वायरस के संक्रमण (Covid Death) से मौत भी हुई.

दुनिया में अब तक 17.92 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 38.82 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.38 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.15 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.14 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.

कोरोना महामारी के बीच राहत की बात यह है कि बीते दिन नए संक्रमितों की संख्या बीते 74 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 8 मार्च को 2 लाख 94 हजार 715 लोग कोरोना की चपेट में आए थे. रोजाना मौतों का आंकड़ा भी बीते दिन पिछले 68 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 14 मार्च को 6,168 लोगों की मौत हुई थी.

हालांकि, ब्राजील में हर दिन भारत से भी ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. यहां मौत का आंकड़ा भी ज्यादा है. पिछले एक हफ्ते की रिपोर्ट की बात करें तो भारत में 4.26 लाख नए केस आए, जबकि ब्राजील में इस दौरान 5.13 लाख नए मामले आए. भारत में करीब नौ हजार लोगों की जान गई, जबकि ब्राजील में 14 हजार से ज्यादा संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी.

ब्रिटेन में वैक्सीन की कमी

ब्रिटेन में कोरोना के मामले कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन वैक्सीनेशन की किल्लत होने लगी है. फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की तंगी की वजह से बीते हफ्ते ब्रिटेन में सिर्फ 4.5 लाख टीके लगे. अब तक ब्रिटेन में 18 जून तक 7.3 करोड़ डोज लग चुकी हैं. इनमें 4.2 करोड़ आबादी को पहली और 3.11 करोड़ (46.6%) को दोनों डोज लग चुकी हैं.

चीन में 1 अरब लोगों के वैक्सीनेशन का दावा

चीन ने रविवार को वैक्सीनेशन के मामले में बड़ा दावा किया. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) का कहना है कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के एक अरब से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं. इस लिहाज से चीन वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर भारत हैं. अमेरिका में 31 करोड़ और भारत में 27 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए हैं.

अमेरिका में कितने केस?

अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले 33,044,068 तक पहुंच चुके हैं. जबकि अब तक वहां 589,207 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब यह 19,412,623 पर पर पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button