गोरखपुर में फूटा कोरोना बन नौ पुलिस कर्मी समेत 65 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

संकबीरनगर में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 65 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें एक दरोगा समेत नौ पुलिस कर्मी और तीन स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। अब तक 945 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि दस संक्रमित की मौत हो चुकी है।

अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि शुक्रवार को 65 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें दरोगा समेत नौ पुलिस कर्मी शामिल है। इसमें पुलिस लाइन में तैनात दरोगा, ट्रैफिक सिपाही, पुलिस लाइन में तैनात सिपाही,दुधारा,कोतवाली और महुली थाने में तैनात सिपाही के अलावा न्यायालय सुरक्षा में लगे पीएसी के दो सिपाही पॉजिटिव मिले है।
तीन स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव मिले है,जो जिला अस्पताल, सीएचसी खलीलाबाद और बेलहर सीएचसी पर तैैनात है। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के रहने वाले 40 पॉजिटिव मिले है।

इसमें भेलीमंडी के 11, शास्त्रीनगर के एक, बगहिया के चार, बरदहिया के चार, कांशीराम आवास के चार, मेंहदावल बाईपास के तीन, गोला बाजार के दो, बंजरिया के तीन,मगहर के दो ,सूगर मिल चौराहे के एक शख्स पॉजिटिव मिले है। मेंहदावल क्षेत्र में सात लोग पॉजिटिव मिले है।

इसमें इमलीडीहा के चार, भीमापार के एक और टड़वरिया के दो लोग शामिल है। बेलहर कला क्षेत्र के दो, दुधरा क्षेत्र के दो, धनघटा क्षेत्र के एक, बखिरा क्षेत्र के दो और महुली क्षेत्र के एक लोग पॉजिटिव पाए गए है।

अपर सीएमओ ने बताया कि अब तक 945 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। दस संक्रमित की मौत हो चुकी है। 309 लोग एक्टिव है। इसमें 118 लोग होम आईसुलेट है। शेष सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के एलवन अस्पताल में क्वारंटीन है। जबकि 636 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। 131 जगह कंटेंमेंट जोन बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button