कोरोना के मरीजों का आकड़ा पहुंचा 1000 के पार, अब तक देश में 20 लोगों की मौत

इस समय चारों और कोरोना का कहर छाया हुआ है। कोविड-19 से देश में अब तक 20 मौतें दर्ज हुई है। वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या 873 से बढ़कर 1000 के पार हो गई है। इनमें 47 मरीज विदेशी भी हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 80 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। महाराष्ट्र और केरल दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है।

केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 168 तक पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 177 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

इस तरह देश में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए लॉक डाउन का पालन अति आवश्यक है। सब ऐसे अपील है घरों में रहें।

Back to top button