एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहा हैं भारत में कोरोना, पहली बार सामने आया चौका देने वाला आकड़ा

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है और अब यह आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 513 से अधिक लोगों की मौतें हुईं हैं। मध्य सितंबर के बाद से कोरोना के ये आंकड़े सबसे अधिक हैं। कोरोना केस के दैनिक मामलों में आज भी शनिवार की तुलना में बड़ा इजाफा है। हालांकि, राहत की बात है कि मरने वालों की संख्या बीते दिन की तुलना में काफी कम है। शनिवार को 741 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93249 नए केस सामने आए हैं। वहीं 513 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 60048 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है, जिनमें से 6,91,597 एक्टिव केस हैं और 1,16,29,289 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,64,623 पहुंच गया है। 

भारत में कोरोना वायरस कसे सबसे अधिक हालत खराब महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेली मामले 50 हजार से अधिक पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में नौ गुने तेजी से संक्रमण फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है।देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।

अमेरिका को भी भारत ने छोड़ा पीछे
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सबके माथे पर बल ला दिया है। नए मामलों की रफ्तार इतनी तेज है कि भारत एक बार फिर अमेरिका से आगे निकल गया है। हर रोज आने वाले औसतन केस के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। 
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, भारत में आने वाले कोरोना केस का औसतन आंकड़ा 65,623 पहुंच गया है। जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा अभी 65,391 है। औसत मामलों के आंकड़ों में ब्राजील सबसे आगे है, जहां 75,534 केस मिल रहे हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के उक्त आंकड़े एक हफ्ते के औसत के आधार पर तय किए गए हैं। 

शनिवार को भारत में कोरोना का ग्राफ
भारत में शनिवार को कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए, जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्तूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है।

कोरोना ढा रहा सितंबर वाला सितम
पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं। तब 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। अब भी 6,58,909 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button