कोरोना से अब बंदरों को भी लगने लगा हैं डर, वीडियो मे देखे कैसे…

कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए दुनियाभर में कोरोना वैक्‍सीन लगाने की प्रक्रिया युद्धस्‍तर पर जारी है। इस बीच शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अकेले केवल कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा खत्‍म नहीं हो जाएगा। वैक्सीन के साथ-साथ सभी को मास्क और सेनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग मास्क नहीं लगाते और अपनी लापरवाही के चलते दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसे लोगों को प्रेरणा देता एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर मास्क लगाए घूम रहा है।

भारतीय वन विभाग में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है – हर कोई मास्क लगाना चाहता है। इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर काले रंग के मास्क को पहनकर घूम रहा है। मास्क इतना बड़ा है कि वो बंदर के पूरे मुंह को ढक लेता है लेकिन बंदर मास्क को पूरे मुंह पर लपेट कर जा रहा है। कभी मास्क उसकी आंखों को ढक रहा है तो कभी गिर जाता है। लेकिन बंदर हौंसला नहीं छोड़ रहा और बार बार मास्क लगा रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग बंदर को समझदार कह रहे हैं और लिख रहे हैं कि इंसानों को इससे सीख लेनी चाहिए। इस वीडियो को अब तक 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button