भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस जबकि 3645 लोगों की मौत…

भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब हर दिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को भी भारत में रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं, जबकि 3645 लोगों की मौत हुई है. केस और मौतों के मामले में ये अबतक का रिकॉर्ड है.

•    24 घंटे में कुल केस: 3,79,257
•    24 घंटे में कुल मौत: 3645
•    कुल केस की संख्या: 1,83,76,524
•    कुल मौतों की संख्या: 2,04,832

•    एक्टिव केसों की संख्या: 30,84,814    
•    अबतक लगी कुल वैक्सीन की डोज़: 15,00,20,648

लगातार आ रहे 3 लाख से ज्यादा केस, मौतों का औसत भी 3 हजार पार

देश में कोरोना का कोहराम कितनी तेजी से बढ़ रहा है, इसकी गवाही आंकड़े ही दे रहे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से देश में रोज 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. वहीं, अब मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार के पार आ रहा है, लगातार तीसरा दिन है जब देश में 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. भारत में अब एक्टिव केस की संख्या भी 30 लाख के पार चली गई है.

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल

कई राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती दिख रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में दिख रहा है. महाराष्ट्र में बीते दिन फिर 60 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि 1000 के करीब मौतें दर्ज की गईं जो एक रिकॉर्ड है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां भी हर रोज अब 350 से अधिक मौतें ही दर्ज की जा रही हैं, वहीं पॉजिटिव रेट भी 30 फीसदी से ऊपर बना हुआ है.

अब वैक्सीनेशन से उम्मीद

देश में एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, तो अब वैक्सीनेशन से उम्मीद बंधी है. 1 मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. ऐसे में अगर बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन होता है, तो कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी पड़ सकती है.

हालांकि, कई राज्यों के पास वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में उन्होंने 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू ना करने की बात कही है, इसमें राजस्थान, महाराष्ट्र शामिल हैं. बीते दिन ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया, शुरुआती दिक्कतों के बावजूद पहले दिन में सवा करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Back to top button