तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के केस, एक बार जरुर जान ले एक्सपर्ट की ये खास राय…

देश में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी आती जा रही है. रविवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं पंजाब, गुजरात, दिल्ली, यूपी और अन्य कई राज्यों में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 823 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा मामले दर्ज हुए. रोजाना के नए आंकड़ों के मामले में यह संख्या 25 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में संक्रमण दर 1 फीसदी से अधिक बरकरार है. वहीं, एक्टिव मरीज बढ़कर 3618 हो चुके हैं. सिर्फ मार्च में 2200 से ज्यादा एक्टिव मरीज बढे हैं. यही नहीं, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में 24 घंटे के भीतर एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 200 से अधिक बढ़ गई है.

एक और बड़ी लहर के मुहाने पर देश

विशेषज्ञों के अनुसार, हाल में संक्रमित होने वाले मरीजों के आयु समूह (एज ग्रुप) की पहचान करना बेहद महत्वपूर्ण है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कम उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं तो यकीनन हम कोरोना के एक और बड़ी लहर के मुहाने पर बैठे हैं. अब तक, 60 साल से ऊपर के उम्र वाले लोगों में ज्यादा संक्रमण पाया जा रहा था और 60 साल से नीचे के लोगों में बेहद कम संक्रमण था. लेकिन अगर यह बीमारी युवा वर्ग की तरफ बढ़ रही है तो हमें सतर्क रहने के साथ-साथ तेजी से इसके खिलाफ कदम उठाने की जरूरत है.

एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में 67 फीसदी की बढ़ोतरी

आंकड़ों के मुताबिक बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में 67 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इस बीते हफ्ते में इससे पिछले हफ्ते के मुकाबले 1 लाख ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. यही नहीं, बीते हफ्ते में कोरोना से होने वाली मौतों में भी 41 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो कि पिछले 9 हफ्तों के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है. 15 मार्च से 21 मार्च तक देश में कोरोना से 1,239 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान देश में 2.6 लाख नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. बता दें कि 8 से 14 मार्च तक के अंतराल में देश में कोरोना के 1.55 लाख नए मामले सामने आए थे.

Back to top button