2019 का रण जीतने की लिए इस मुद्दे को भुनाने में जुटी कांग्रेस

2019 के चुनाव कांग्रेस, सपा, बसपा अाैर भाजपा सभी के लिए बहुत खास हैं। देश में धीरे-धीरे कर के अपना गढ़ाें काे गवां चुकी कांग्रेेस एक बार फिर अपनी पैठ मजबूत करने में लगी है। इसके लिए कांग्रेस ने एससीएसटी एक्ट में फेरबदल काे मुद्दा बनाने में जुटी है।इटावा में एससीएसटी एक्ट में फेरबदल के विरोध में प्रशासन ने दलितों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं।

कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने में जुटी है। कांग्रेसी नौ अप्रैल को जिला मुख्यालय पर उपवास रखेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के आह्वान पर सोमवार को कचहरी के वटवृक्ष के नीचे उपवास किया जाएगा। 

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से देश भर में दलित समाज में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने की हर संभव कोशिश करना चाहती है। इससे पहले एससी-एसटी एक्ट के मुद्दे पर राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात करने में काफी तेजी दिखाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button