
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है।