कांग्रेस ने गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी

कांग्रेस ने गोरखपुर  और फूलपुरलोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि पार्टी ने डॉक्टर सुरहिता करीम को गोरखपुर और मनीष मिश्रा को फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. सुरहिता जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने साल 2012 में गोरखपुर के महापौर पद का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं.

पीएनबी घोटाला: दूसरे मास्टरमाइंड गोकुलनाथ शेट्टी सहित 2 को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके इस सीट से इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है. वहीं, फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद खाली हुई. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

Back to top button