केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर किया नारेबाजी

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज को केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चकराता में नारेबाजी कर पुतला दहन किया। जौनसार-बावर परगने के कांग्रेस कार्यकर्ता चकराता में एकत्र हुए और केंद्र सरकार पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के चकराता विधान सभा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर किया नारेबाजी

सरकार अपने खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से उठ रही आवाज को दबाने के लिए तानाशाह रवैया अख्तियार कर रही है। किसान आज भी आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों की समस्या का निदान करने के बजाय सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। कहा कि देश का किसान ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगा। पुतला दहन करने वालों में कमल रावत, गोपाल तोमर, प्रवीण रावत, संजय तोमर, प्रदीप चौहान, दिनेश रावत, राहुल रावत, सिद्धार्थ चौहान आदि शामिल रहे।

Back to top button